Tuesday, April 12, 2016

पनामा पेपर्स का खुलासा और पूरे विश्व में व्याप्त काले धन कि समस्या का समाधान (10-Apr-2016) No.4

April 10, 2016 No.4

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153417476036922

पनामा पेपर्स का खुलासा और पूरे विश्व में व्याप्त काले धन कि समस्या का समाधान ----- a) उन सभी आरोपियों का सार्वजनिक नार्को टेस्ट लिया जाना चाहिए जिनके खिलाफ गुप्त खातो में काला धन होने के पर्याप्त सबूत है. b) भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्ताव रखना चाहिए कि, ‘सभी देशो को स्विट्जर्लेंड, पनामा, कैमन, आईलेंड जैसे देशो से अपने व्यापारिक/पर्यटन सम्बन्ध तोड़ने होंगे जब तक कि ये देश गुप्त बैंकिंग पर रोक न लगाए. 

कहने की जरुरत नही है कि, ‘सोनिया-मोदी-केजरीवाल तीनो संयुक्त रूप से इन दोनों प्रस्तावों का विरोध कर रहे है’. और इसीलिए इनके अंध भगत भी इन प्रस्तावों का विरोध कर रहे है. ये सभी चाहते है कि इन मामलो कि जांच के लिए एक ‘कमिटी’ बनायी जाए और वह कमिटी इस बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करे.... बस हो गया. इनके थैले में यही समाधान है !!!

No comments:

Post a Comment