Thursday, December 31, 2015

अदनान सामी को नागरिकता देकर मोदी साहेब ने अच्छा नही किया, लेकिन आरएसएस के स्वंयसेवको को इस फैसले का समर्थन करते देखना और भी ज्यादा दुःखद है। (31-Dec-2015) No.1

December 31, 2015 No.1

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153208827696922

अदनान सामी को नागरिकता देकर मोदी साहेब ने अच्छा नही किया, लेकिन आरएसएस के स्वंयसेवको को इस फैसले का समर्थन करते देखना और भी ज्यादा दुःखद है। 

अदनान सामी पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के अधिकारी जो कि बाद में पाकिस्तानी राजदूत भी रहे, के बेटे है। 

हमारा प्रस्ताव है कि भारत को पाकिस्तान से सभी प्रकार के व्यापारिक, पर्यटन, सांस्कृतिक सम्बन्ध तोड़ लेने चाहिए। सिर्फ राजनयिक सम्बन्ध जारी रखे जा सकते है, लेकिन ऐसी वार्ताएं सिर्फ दिल्ली में ही आयोजित की जाए। 

यदि सोनिया या केजरीवाल ने अदनान सामी को भारत की स्थायी नागरिकता दे दी होती तो मोदी साहेब के अंधभक्तो ने सोनिया-केजरीवाल के लिए नरक का द्वार खोल दिया होता। लेकिन चूंकि सामी को नागरिकता देने के लिए मोदी साहेब ने विशेष तौर पर आदेश जारी किया है, अत: मोदी-भगत उनके इस फैसले का समर्थन कर रहे है !! 

No comments:

Post a Comment