January 18, 2016 No.6
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153240231456922
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153240231456922
अपने सांसद को एसएमएस द्वारा आदेश भेजे कि खेसारी दाल को बेन किया जाए। आदेश में#BanKhesariDal लिखें।
.
=======
.
खबर देखने के लिए इस लिंक पर जाए --
.
http://indianexpress.com/…/icmr-panel-clears-unsafe-khesar…/
.
पचपन वर्षो से भारत में प्रतिबंधित खेसारी की दाल पर से बेन हटा लिया गया है। सस्ती होने के कारण गरीब तबके द्वारा इस दाल का उपयोग किया जाता है, लेकिन 1961 में इसीलिए बेन कर दिया गया था, क्योंकि इसके सेवन से पैरो में अपंगता और हड्डियों की विकृति की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
.
======
.
इस विषय पर पुनर्विचार करने के लिए तीन सरकारी एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी गयी थी। एक एजेंसी ने बेन हटाने की अनुशंषा की, जबकि अन्य दो ने अब तक इस बारे में सरकार को कोई सलाह नहीं दी है। बावजूद इसके बेन हटा लिया गया।
.
======
.खेसारी दाल का सेवन शरीर पर स्थायी दुष्प्रभाव छोड़ता है, अत: यह पशुओ तक के लिए भी हानिकारक है। खेसारी दाल स्वाद और संरचना तुअर (अरहर) की दाल जैसा होता है, और चूंकि अब मोदी साहेब ने इस पर से बेन हटा लिया है अत: ढाबे और रेस्टोरेंट में अब इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा।
.
=======
.
खबर देखने के लिए इस लिंक पर जाए --
.
http://indianexpress.com/…/icmr-panel-clears-unsafe-khesar…/
.
पचपन वर्षो से भारत में प्रतिबंधित खेसारी की दाल पर से बेन हटा लिया गया है। सस्ती होने के कारण गरीब तबके द्वारा इस दाल का उपयोग किया जाता है, लेकिन 1961 में इसीलिए बेन कर दिया गया था, क्योंकि इसके सेवन से पैरो में अपंगता और हड्डियों की विकृति की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
.
======
.
इस विषय पर पुनर्विचार करने के लिए तीन सरकारी एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी गयी थी। एक एजेंसी ने बेन हटाने की अनुशंषा की, जबकि अन्य दो ने अब तक इस बारे में सरकार को कोई सलाह नहीं दी है। बावजूद इसके बेन हटा लिया गया।
.
======
.खेसारी दाल का सेवन शरीर पर स्थायी दुष्प्रभाव छोड़ता है, अत: यह पशुओ तक के लिए भी हानिकारक है। खेसारी दाल स्वाद और संरचना तुअर (अरहर) की दाल जैसा होता है, और चूंकि अब मोदी साहेब ने इस पर से बेन हटा लिया है अत: ढाबे और रेस्टोरेंट में अब इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा।
====
.
समाधान
.
अपने सांसद को एसएमएस द्वारा आदेश भेजे कि इस दाल को बेन किया जाए। एसएमएस में #BanKhesariDal लिखे और इसे अपने फेसबुक/ट्विटर स्टेटस पर रखे, तथा कॉमेंट बॉक्स में दर्ज करें कि, 'मैं खेसारी दाल पर बेन का समर्थन करता हूँ ; #BanKhesariDal.
.
समाधान
.
अपने सांसद को एसएमएस द्वारा आदेश भेजे कि इस दाल को बेन किया जाए। एसएमएस में #BanKhesariDal लिखे और इसे अपने फेसबुक/ट्विटर स्टेटस पर रखे, तथा कॉमेंट बॉक्स में दर्ज करें कि, 'मैं खेसारी दाल पर बेन का समर्थन करता हूँ ; #BanKhesariDal.
No comments:
Post a Comment