Saturday, January 16, 2016

संघ के आनुषंगिक संगठन भारतीय मजदूर संघ ने एफडीआई का विरोध किया, फिर मजदूर संघ ने आरएसएस की तर्ज पर R टर्न ले लिया और एफडीआई का समर्थन करने लगा !!! (15-Jan-2016) No.10

January 15, 2016 No.10

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153234304816922

संघ के आनुषंगिक संगठन भारतीय मजदूर संघ ने एफडीआई का विरोध किया, फिर मजदूर संघ ने आरएसएस की तर्ज पर R टर्न ले लिया और एफडीआई का समर्थन करने लगा !!!
.
========
.
तब भारतीय मजदूर संघ को एफडीआई स्वीकार नही था और वे विदेशी निवेश का विरोध कर रहे थे। यह लिंक देखे --
http://timesofindia.indiatimes.com/…/articlesh…/49762250.cms
.
===
.
इसके बाद संघ द्वारा पोषित मजदूर संघ ने एफडीआई पर U टर्न ले लिया। यह लिंक देखें --
http://indilens.com/121604-rss-backed-trade-union-bharatiy…/
.
======
.
जल्दी ही संघ धर्मांतरण पर R टर्न लेगा और धर्मांतरण का समर्थन करने लगेगा, फिर संघ राम जन्म भूमि की ही तरह कृष्ण जन्म भूमि और काशी विश्वनाथ देवालय निर्माण पर भी R टर्न लेगा और इनके निर्माण का विरोध करने लगेगा, तब संघ धारा 370 की तरफ संज्ञान लेगा और R टर्न लेकर धारा 370 को बनाये रखने का भी समर्थन करने लगेगा, और इसी तरह संघ एक के बाद एक अपने सभी पालतू मुद्दो पर R टर्न लेता जाएगा।
.
और एफडीआई के विषय पर तो सोनिया-मोदी और केजरीवाल तीनो एक जैसे है। अरविन्द घांडी की तो स्थापना ही फोर्ड फाउंडेशन ने की है, अत: वे अपने आप में खुद एक चलता फिरता एफडीआई है।
.
इसलिए एफडीआई के सभी विरोधियों से मेरा आग्रह है कि, वे सोनिया-मोदी और केजरीवाल जैसे एफडीआई समर्थको का समर्थन करने की जगह भारत में एफडीआई को रोकने के लिए आवश्यक क़ानून ड्राफ्ट को लागू करवाने का समर्थन करें।
.
कृपया अपने सांसद को इस लिंक में दर्ज कानूनो को गैजेट में प्रकाशित करने के आदेश भेजे। इस लिंक में ज्यूरी सिस्टम और राइट टू रिकॉल कानून प्रक्रियाओ के प्रस्तावित ड्राफ्ट दर्ज है, जिनके गैजेट में प्रकाशित होने से भारत की स्वदेशी इकाइयों को सरंक्षण मिलेगा और भारत में स्वदेशी तकनीक का विकास होगा।
महत्त्वपूर्ण आदेशो की सूची जो मैंने अपने सांसद को भेजे है ---
https://web.facebook.com/notes/pawan-kumar-jury/809761655808739

No comments:

Post a Comment