March 8, 2016 No.3
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153328397311922
मोदी साहेब ने रेल के 1000 डीजल इंजन बनाने का ठेका अमेरिकी कम्पनी जीई को दिया है। (पुरानी खबर-नवम्बर 2015)
.
मोदी साहेब ने रेल मंत्रालय को फ्रेंच कम्पनी एलस्टॉम से 800 इलेक्ट्रिक इंजन खरीदने का आदेश दिया है। (पुरानी खबर-नवम्बर 2015)
.
खबर के लिए यह लिंक देखें --
.
--------
.
http://www.railwaygazette.com/…/ge-wins-1000-locomotive-ind…
.
जीई ने 1000 इंजन बनाने का ठेका हासिल किया
.
--------
.
http://www.alstom.com/…/alstom-to-supply-800-double-electr…/
.
एलस्टॉम भारत को 800 इलेक्ट्रिक रेल इंजनो का आयात करेगा।
.
--------
.
मोदी साहेब और संघ का प्रत्येक अंध भगत इन दोनों फैसलो का समर्थन कर रहा है।
.
सोनिया-केजरीवाल भी इन फैसलों का समर्थन कर रहे है, तथा इनके सभी अंध भगत भी इन फैसलों के समर्थन में है।
.
ऐसे प्रत्येक बड़े फैसले से हमें भारी नुक्सान हो रहा है --- भारत के इंजीनियर्स ऐसे इंजन्स को बनाने के दौरान इनके निर्माण की तकनिकी कुशलता सीख सकते थे। और ऐसे तकनिकी इंजनो के निर्माण की तकनीक सीखने से इन इंजीनियर्स में हथियारों के निर्माण की क्षमता पैदा होती। लेकिन सोनिया-मोदी-केजरीवाल तकनीक का विकास करने वाले ऐसे कामो के लिए विदेशियों को ही पसंद करते है !!
.
समाधान ???
.
कार्यकर्ताओ को भारत की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास करने चाहिए। कैसे ? आप अपने फेसबुक के कवर पेज पर यह लिख सकते है कि , 'मैं अमुक कानून ड्राफ्ट्स का समर्थन करता हूँ'। और इस कवर पेज के विवरण में उन क़ानून ड्राफ्ट्स के लिंक रखें जिन कानूनो का आप समर्थन करते है। और मैं आपसे आग्रह करूंगा कि भारत की तकनिकी कुशलता बढ़ाने के लिए आप ज्यूरी सिस्टम/राईट टू रिकॉल कानूनो का समर्थन करें। इससे हमारी स्वदेशी इकाइयों को सरंक्षण मिलेगा, हमारे इंजीनियरिग कौशल में इजाफा होगा और हम तकनिकी निर्माण में आत्मनिर्भर हो जाएंगे।
.
इसीलिए कृपया अपने कवर पेज के विवरण में उन कानून ड्राफ्ट के बारे में लिखें , जिनका आप समर्थन करते है। उदाहरण के लिए आप मेरा कवर पेज देख सकते है ---https://web.facebook.com/photo.php?fbid=893725484079022&set=a.227009877417256.48763.100003247365514&type=3&theater
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153328397311922
मोदी साहेब ने रेल के 1000 डीजल इंजन बनाने का ठेका अमेरिकी कम्पनी जीई को दिया है। (पुरानी खबर-नवम्बर 2015)
.
मोदी साहेब ने रेल मंत्रालय को फ्रेंच कम्पनी एलस्टॉम से 800 इलेक्ट्रिक इंजन खरीदने का आदेश दिया है। (पुरानी खबर-नवम्बर 2015)
.
खबर के लिए यह लिंक देखें --
.
--------
.
http://www.railwaygazette.com/…/ge-wins-1000-locomotive-ind…
.
जीई ने 1000 इंजन बनाने का ठेका हासिल किया
.
--------
.
http://www.alstom.com/…/alstom-to-supply-800-double-electr…/
.
एलस्टॉम भारत को 800 इलेक्ट्रिक रेल इंजनो का आयात करेगा।
.
--------
.
मोदी साहेब और संघ का प्रत्येक अंध भगत इन दोनों फैसलो का समर्थन कर रहा है।
.
सोनिया-केजरीवाल भी इन फैसलों का समर्थन कर रहे है, तथा इनके सभी अंध भगत भी इन फैसलों के समर्थन में है।
.
ऐसे प्रत्येक बड़े फैसले से हमें भारी नुक्सान हो रहा है --- भारत के इंजीनियर्स ऐसे इंजन्स को बनाने के दौरान इनके निर्माण की तकनिकी कुशलता सीख सकते थे। और ऐसे तकनिकी इंजनो के निर्माण की तकनीक सीखने से इन इंजीनियर्स में हथियारों के निर्माण की क्षमता पैदा होती। लेकिन सोनिया-मोदी-केजरीवाल तकनीक का विकास करने वाले ऐसे कामो के लिए विदेशियों को ही पसंद करते है !!
.
समाधान ???
.
कार्यकर्ताओ को भारत की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास करने चाहिए। कैसे ? आप अपने फेसबुक के कवर पेज पर यह लिख सकते है कि , 'मैं अमुक कानून ड्राफ्ट्स का समर्थन करता हूँ'। और इस कवर पेज के विवरण में उन क़ानून ड्राफ्ट्स के लिंक रखें जिन कानूनो का आप समर्थन करते है। और मैं आपसे आग्रह करूंगा कि भारत की तकनिकी कुशलता बढ़ाने के लिए आप ज्यूरी सिस्टम/राईट टू रिकॉल कानूनो का समर्थन करें। इससे हमारी स्वदेशी इकाइयों को सरंक्षण मिलेगा, हमारे इंजीनियरिग कौशल में इजाफा होगा और हम तकनिकी निर्माण में आत्मनिर्भर हो जाएंगे।
.
इसीलिए कृपया अपने कवर पेज के विवरण में उन कानून ड्राफ्ट के बारे में लिखें , जिनका आप समर्थन करते है। उदाहरण के लिए आप मेरा कवर पेज देख सकते है ---https://web.facebook.com/photo.php?fbid=893725484079022&set=a.227009877417256.48763.100003247365514&type=3&theater
No comments:
Post a Comment