Tuesday, March 15, 2016

मिशनरीज बीजेपी के हिंदूवादियों को पीछे धकेलने या उनसे रियायत पाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री पद के लिए स्मृति ईरानी का नाम प्रमोट कर रही है !!! (13-Mar-2016) No.5

March 13, 2016 No.5

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153345073961922

मिशनरीज बीजेपी के हिंदूवादियों को पीछे धकेलने या उनसे रियायत पाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री पद के लिए स्मृति ईरानी का नाम प्रमोट कर रही है !!!
.
और यदि मिशनरीज स्मृति ईरानी को यूपी की मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने में असफल भी हो जाती है तब भी मिशनरीज बीजेपी के भीतर हिन्दुवादी शक्तियों को काफी नुकसान पहुंचा चुकी है।
.
कुल मिलाकर "सेकुलर" या (फर्जी सेकुलर ?) ताकते बीजेपी के अंदर दिन के दिन तेजी से मजबूत हो रही है, और हिंदूवादी घटक लगातार कमजोर होते जा रहे है।
समाधान ?
.
मेरा प्रस्ताव है कि हिंदूवादियों को अपना समय बरबाद होने से बचाने के लिए संघ और बीजेपी का साथ छोड़ देना चाहिए। संघ/बीजेपी जल्दी ही खुले तौर पर हिंदुत्व-विरोधी-मिशनरीज समर्थक हो जाएंगे और हिन्दू परम्पराओ को आधुनिकता के नाम पर त्यागने की सलाहें देने लगेंगे। बीजेपी/संघ के कार्यकर्ता पहले से ही परेश रावल ( परेश जेवियर उर्फ़ परेश ख़िलजी) के नेतृत्व में हिन्दू परम्पराओ का विरोध और मूर्तियों को तोड़ने का समर्थन कर रहे है।
.
जो नागरिक हिन्दू धर्म को सशक्त बनाने की मंशा रखते है, उन्हें मंदिरो के प्रशासन को मजबूत बनाने के लिए एसजीपीसी जैसे कानूनो की मांग करनी चाहिए।
.
प्रस्तावित कानूनो के ड्राफ्ट्स यहां देखें जा सकते है ---https://web.facebook.com/pawan.jury/posts/834842886633949
.
English PDF =https://www.facebook.com/groups/righttorecallparty/10152190088748103/
Hindi PDF =https://www.facebook.com/groups/righttorecallparty/10152606376338103

No comments:

Post a Comment