July 14, 2015
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152910969561922
बीजेपी के माननीय सांसद परेश रावल तथा सिने सितारे अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन, राजू हिरानी आदि के लिए :
.
कृपया हाल ही में रिलीज़ फीचर फिल्म बाहुबली को थियेटर में देखने की जहमत उठाएं। यदि इसके लिए आप अपेक्षा करे तो मैं आपके लिए टिकेट खरीदने में हर्ष का अनुभव करूँगा।
.
इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि बिना किसी धर्म पर कीचड़ उछाले, संतो का मजाक उड़ाए, आस्था को ठेस पहुंचाए मनोरंजक फिल्म बनाकर स्वच्छ तरीके से पैसा कमाना मुमकिन है।
.
तुम प्रबुद्ध लोगो ने सऊदी अरब और मिशनरीज द्वारा पर्याप्त धन प्राप्त किया तथा PK, OMG, सिंघम-2 और धर्मसंकट जैसी फिल्मो का निर्माण किया ताकि हिन्दू धर्म तथा उनके संतो, आस्थाओं, मान्यताओं आदि का सार्वजनिक रूप से मजाक उड़ाकर पैसा कमाया जा सके। और तुम पैसा कमाने में सफल भी हुए। लेकिन अब बाहुबली फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि, बिना किसी की आस्था को ठेस पहुंचाए भी धर्म के स्वच्छ स्वरुप को दिखाकर बॉक्स ऑफिस पर सिक्को की बरसात की जा सकती है।
.
और विशेष तौर पर बीजेपी सांसद परेश रावल से मैं कहना चाहूँगा कि, 'श्रीमान परेश रावल, यदि आपको 'मेसेज' देने की इतनी ही पीड़ादायक खुजली हो रही है तो पहले आप यह मेसेज अपने बीजेपी सांसदों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीयों को दें, ताकि देश और उन राज्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अशिक्षा, भुखमरी, बेरोजगारी आदि समस्याओं का समाधान हो सके'।
इसके उपरान्त भी यदि बाकी रहे तो आप हिन्दू श्रद्धालुओं को 'मेसेज' देकर अपनी खुजली मिटाने का उपक्रम कर सकते है।
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152910969561922
बीजेपी के माननीय सांसद परेश रावल तथा सिने सितारे अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन, राजू हिरानी आदि के लिए :
.
कृपया हाल ही में रिलीज़ फीचर फिल्म बाहुबली को थियेटर में देखने की जहमत उठाएं। यदि इसके लिए आप अपेक्षा करे तो मैं आपके लिए टिकेट खरीदने में हर्ष का अनुभव करूँगा।
.
इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि बिना किसी धर्म पर कीचड़ उछाले, संतो का मजाक उड़ाए, आस्था को ठेस पहुंचाए मनोरंजक फिल्म बनाकर स्वच्छ तरीके से पैसा कमाना मुमकिन है।
.
तुम प्रबुद्ध लोगो ने सऊदी अरब और मिशनरीज द्वारा पर्याप्त धन प्राप्त किया तथा PK, OMG, सिंघम-2 और धर्मसंकट जैसी फिल्मो का निर्माण किया ताकि हिन्दू धर्म तथा उनके संतो, आस्थाओं, मान्यताओं आदि का सार्वजनिक रूप से मजाक उड़ाकर पैसा कमाया जा सके। और तुम पैसा कमाने में सफल भी हुए। लेकिन अब बाहुबली फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि, बिना किसी की आस्था को ठेस पहुंचाए भी धर्म के स्वच्छ स्वरुप को दिखाकर बॉक्स ऑफिस पर सिक्को की बरसात की जा सकती है।
.
और विशेष तौर पर बीजेपी सांसद परेश रावल से मैं कहना चाहूँगा कि, 'श्रीमान परेश रावल, यदि आपको 'मेसेज' देने की इतनी ही पीड़ादायक खुजली हो रही है तो पहले आप यह मेसेज अपने बीजेपी सांसदों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीयों को दें, ताकि देश और उन राज्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अशिक्षा, भुखमरी, बेरोजगारी आदि समस्याओं का समाधान हो सके'।
इसके उपरान्त भी यदि बाकी रहे तो आप हिन्दू श्रद्धालुओं को 'मेसेज' देकर अपनी खुजली मिटाने का उपक्रम कर सकते है।
No comments:
Post a Comment