Monday, July 20, 2015

if you are in delhi or near by, pls attend this meeting (20-Jul-2015) No.1

July 20, 2015

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152921971026922

if you are in delhi or near by, pls attend this meeting.

DDA Staff club Pkt 1 ,,Near Bharat Petrol Pump ,
METRO PILLAR NO P-31,
MAYUR VIHAR PH -1 NEW DELHI 92
NEARSET METRO STATION ; MAYUR VIHAR .
{{यह स्थल दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर अक्षर धाम मेट्रो स्टेशन से अगला मेट्रो स्टेशन है }}
दिल्ली में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
तारीख 25 जुलाई 26 जुलाई 2015 को
सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक समय रहेगा
इस संवाद कार्यक्रम में दिल्ली से बहुत बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं दिल्ली के अतिरिक्त झारखंड ,,बिहार, उतर प्रदेश,राजस्थान , केरल ,हिमाचल, महाराष्ट्र , छत्तीस गर गुजरात
मध्य प्रदेश ,फरीदाबाद , गुड़गांव ,हरियाणा ,पंजाब आदि अनेक राज्यों के लोग आ रहे हैं
सबका एक ही ध्येय है की राजीव जी के समर्थको को एक करना व राजीव जी के सपनों को नई ऊंचाई देना देश को बचाना विकासात्मक कार्यो को गति देना ,,एक दूसरे के साथ जुड़ कर शक्ति वर्धन करना
आप में से जो भी लोग आना चाहें वे सादर आमंत्रित हैं
मीटिंग का नया पता दिया जा रहा है मयूर विहार में
पुराना पता बदल कर मयूर विहार कर दिया गया है किनही कारणों से
इस कार्यक्रम में मयूर विहार स्थान पर ही रुकने की व्यवस्था की जाएगी 25 जुलाई को ।
साथ ही 25 जुलाई से भोजन का प्रबंध भी किया गया है जिसका खर्चा सभी कार्यकर्ता मिलकर उठाएंगे
आप सभी लोग इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सभी लोगो तक जल्दी ही भेज दें
जो भी मीटिंग में आएंगे उनके लिए कुछ वस्तुओ को अपने साथ रखना अनिवार्य किया जा रहा है ---
**छाता ,,पानी की बोतल {ताकि बीच बीच में उठ कर मीटिंग में व्यवधान से बचा जाए }}
चादर दो ,,कम से कम दो जोड़े कुर्ते पाजामा ,,महिलाए सूट पहने सुविधा के लिए ,, एक डायरी पेन कुछ सूखा भोजन अपने साथ रखें जैसे भुने हुये चने आदि
कोई स्वदेशी उत्पाद है तो उसका नमूना भी लाएँ ,,
आपके लिखित विचार और सुझाव अलग से लिख कर लाएँ अपनी जरूरी दवाई भी रखें
ताकि कोई कार्य योजना है तो उस पर कम समय में ज्यादा विचार किया जा सके
आपका बहुत आभार रहेगा
**** {{{पिछली मीटिंग INA में रखी थी ,,आवास की सुविधा वसंत कुंज HRD में रखी गई थी
सभी ध्यान दें की अब ये स्थान निरस्त कर दिया गया है अब एक ही स्थान मयूर विहार रहेगा आवास ओर मीटिंग के लिए }}
असुविधा के लिए खेद है
उमा शर्मा राजीव दीक्षित

No comments:

Post a Comment