July 29, 2015
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152939355136922
इससे तो अच्छा है कि केजरीवाल दिल्ली सरकार का एक नया चेनल ही शुरू कर दें।
.
नया चेनल शुरू करने में लगभग 50 करोड़ सालाना का खर्च है, जबकि केजरीवाल ने अपनी 'उपलब्धियों' और भावुक अपीलो के प्रचार पर 500 करोड़ फूंकना तय किया है। सरकार के पास खुद का चेनल होने से वे प्रचार भी ज्यादा कर पायेंगे और दर्शक संख्या बढ़ने पर सरकार को कमाई भी होने लगेगी।
.
लेकिन केजरीवाल का लक्ष्य सिर्फ दिल्ली में अपनी योजनाओं का प्रचार करना भर नही है, बल्कि उन्हें पेड मिडिया को लाभ पहुंचाना है, ताकि मिडिया पूरे देश में प्रचार कर के उनका कद राष्ट्रव्यापी बना सके। केजरीवाल को मिडिया की ही पैदाइश है। अत: सत्ता में आकर केजरीवाल मिडिया को ओफ़िसियलि पैसा दे रहे है जससे भविष्य में भी उनको पेड मिडिया का समर्थन मिलता रहे।
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152939355136922
इससे तो अच्छा है कि केजरीवाल दिल्ली सरकार का एक नया चेनल ही शुरू कर दें।
.
नया चेनल शुरू करने में लगभग 50 करोड़ सालाना का खर्च है, जबकि केजरीवाल ने अपनी 'उपलब्धियों' और भावुक अपीलो के प्रचार पर 500 करोड़ फूंकना तय किया है। सरकार के पास खुद का चेनल होने से वे प्रचार भी ज्यादा कर पायेंगे और दर्शक संख्या बढ़ने पर सरकार को कमाई भी होने लगेगी।
.
लेकिन केजरीवाल का लक्ष्य सिर्फ दिल्ली में अपनी योजनाओं का प्रचार करना भर नही है, बल्कि उन्हें पेड मिडिया को लाभ पहुंचाना है, ताकि मिडिया पूरे देश में प्रचार कर के उनका कद राष्ट्रव्यापी बना सके। केजरीवाल को मिडिया की ही पैदाइश है। अत: सत्ता में आकर केजरीवाल मिडिया को ओफ़िसियलि पैसा दे रहे है जससे भविष्य में भी उनको पेड मिडिया का समर्थन मिलता रहे।
No comments:
Post a Comment