Thursday, May 21, 2015

राइट टू रिकॉल ग्रुप का एक ऐसा प्रस्ताव (13-Jan-2015) No.3

January 13, 2015

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152541919046922

राइट टू रिकॉल ग्रुप का एक ऐसा प्रस्ताव--- जिसे सुनकर कश्मीर की खून जमा देने वाली ठण्ड में भी SoMoKe के पसीने आने लगते हैं और राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में भी उनके हाथ- पाँव ठन्डे हो जाते हैं. यह प्रस्ताव है--- भूमि/ फ्लैटों के स्वामित्व सम्बन्धी सभी रिकॉर्ड इन्टरनेट पर सार्वजनिक करना !!! 
.
मेरे राइट टू रिकॉल ग्रुप के प्रस्तावों में से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव यह है कि पूरे भारत के सभी भूमि और फ्लैटों की सूची उनके मालिको के नाम के साथ इन्टरनेट पर डाली जाये. यदि भूमि का स्वामित्व किसी ट्रस्ट, कंपनी आदि के पास हो तो उस ट्रस्ट अथवा कंपनी के मालिक (मालिकों) का नाम डाला जायेगा. कोई व्यक्ति इसका उल्टा करके भी सर्च कर सकता है. अर्थात यदि आप टाइप करेंगे “राहुल चिमनभाई मेहता, अहमदाबाद” तो आपके सामने अहमदाबाद में रहने वाले सभी “राहुल चिमनभाई मेहता” की सूची आ जाएगी. उनमे से जिस पर आप क्लिक करेंगे उसके पास जितनी भूमि तथा फ़्लैट/ कितनी कंपनियों में उसका शेयर है तथा उन कंपनियों के नाम से कितनी भूमि तथा फ़्लैट है इस सबका विवरण आपके सामने आ जायेगा. 
.
SoMoKe “स्विट्ज़रलैंड में ब्लैक डॉलर” होने की बात कह कर आपको मूर्ख बना रहे हैं. भारत के अन्दर ही बहुत ब्लैक मनी है और वह भूमि के रूप में है. एक बार सभी भूभागों के मालिकों के नाम इन्टरनेट पर आ जाये तो आप सब भी जान जायेंगे कि मंत्रियों, जजों, आईएएस, आईपीएस आदि ने कितना ब्लैक मनी छिपाकर रखा है और कहाँ.
.
कृपया SoMoKe के अंध भक्तों से पूछें कि इस प्रस्ताव को सुनकर ही SoMoKe के छक्के क्यों छूट जाते हैं !!

No comments:

Post a Comment