April 21, 2015
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152731125986922
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152731125986922
Hindi translation of a chapter I had written in oct-1999 , predicting end of net neutrality and SOLUTION . The original book is athttps://docs.google.com/…/19-Pc8CzrPrsVhf5mILgyOXsOAKU…/edit
.
====================
.
9. मुफ्त इन्टरनेट और छोटे प्रेस की मृत्यु का मुद्दा:-
.
संवाद के दो मुख्य माध्यम जो बैंकसस के ननयंत्रण में नहीं हैं वे हैं:- इन्टरनेट और छोटे प्रेस/मुद्रण की व्यवस्था.
.
9.1 केबल कंपननयााँ और इन्टरनेट :-
.
a) जल्दी ही केबल कंपननयां इन्टरनेट एक्सेस के नलए केबल की व्यवस्था लाएंगी.
.
b) फ़ोन कंपननयां और केबल कम्पननयां नवलय करेंगी या सी ओ एस एस सी जी (जैसे ए टी टी / टी सी आई) जैसी नवलय करेंगी. नवलय या नबना नवलय के ही पहले से ही अनिकृत कंपननयां टेलीफोन कंपननयों के साथ साथ केबल कंपननयों के भी मानलक होंगे. सारांश में प्रत्येक समूह के पास 2-3 केबल/फ़ोन कंपननयां होंगी लेककन उनके पास नबलकुल अलग अलग लेबल होंगे लेककन सबके मानलक एक ही होंगे.
.
c) केबल कंपननयां वेब सवसर को भी आयोनजत करेंगी. इसी तरह से केबल कंपननयां या उनके उपग्रह नवषय वस्तु (उदहारण के नलए- HBO, ShowTime) को केबल पर उपलब्ि कराएंगी.
.
d) केबल कंपननयों के स्वानमत्व वाले सवससस पर आयोनजत ककये जाने वाले वेब-साइट्स को 1-10 मेगा नबट्स प्रनत सेकंड्स की दर पर उपलब्ि कराया जाएगा एवं जो वेब-साइट्स केबल-कंपननयों के सवसर पर नहीं हैं, वे सारी वेब-साइट्स 128 केबीपीएस से भी कम की रेट पर उपलब्ि होंगी. दूसरे शब्दों में केबल कंपननयों के इमारतो द्वारा आयोनजत की गयीं वेबसाइट या वैसी इमारतें जो केबल-कंपननयों के इमारतों से उच्च बैंडनवड्थ वाली लाइनों के द्वारा जुड़े हों उन इमारतों के द्वारा आयोनजत की जाने वाली वेबसाइट 10-100 गुना अनिक तीव्रतर गनत से अंनतम उपभोक्ता को नमलेंगी. जब तक कक कोई वेबसाइट केबल कंपननयों के सवसर पर नहीं है तब तक उस साईट को िीमी गनत होने के कारण पाठक नहीं प्राप्त होंगे. केबल कंपननयां अपने आयोजक मशीन के साथ अत्यंत उच्च बैंडनवड्थ वाले एक दूसरे आयोजक मशीन के द्वारा संयोनजत होंगी. लेककन वे अपने मशीनों को दुसरे आई एस पी मशीन के साथ संयुक्त होने में सीनमत प्रनतकिया प्रदर्शशत करेंगी.
.
अब मनोरंजक घटना घटेगी. केबल कंपननयां अपनी भूनमकाओं का नवस्तार करने के नलए पहलकदमी करेंगी. आयोजक सवससस के साथ ही ये कंपननयां वेब पेज और अनललकेशंश नवकास की तरफ भी अपने कदम बढ़ाएंगी. ये नबलकुल वैसा ही है जैसे Viacom जैसी केबल कंपननयों ने MTV और VH1 जैसी नवषय वस्तु की रचना करने वाली कंपननयों का ननमासण ककया. इस कायसनवनि को सरल एवं कारगर बनाने के नलए, वेब-अनलललकेसंश कंपननयां और वैसे प्रोग्रामसस जो केबल कंपननयों के नलए लाभदायक नहीं हैं, वे अपने अनलललकेसंश और नवषय-वस्तु को केबल-कंपननयों के सवससस पर रखने से वंनचत कर कदए जायेंगे (जैसे MTV के प्रनतद्वंकदयों को केबल नेटवकस तक पहाँचने के नलए काफी कठठनाइयों का सामना करना पड़ता है). टीवी केबल में गहरे अल्पानिकार से नवषय-वस्तु प्रबंिकों में भी काफी अल्पानिकार स्थानांतठरत हआ नजसका पठरणाम हआ कक समाचारों और चलनचत्रों में भी पूणस अल्पानिकार लागू हो गया.
.
अगर केबल के नवशेषानिकार की गहरी अल्पानिकाठरता जारी रहती है तो, इससे इन्टरनेट प्रबिक और सवसर प्रबंिक के ऊपर भी गहरी अल्पानिकाठरता ही पठरलनित होगी. इसके अगले चरण में सम्पूणस सॉफ्टवेयर पठरविसन उद्योग में अल्पानिकाठरता हो जायेगी. अब से कुछ ही वषों बाद सम्पूणस सॉफ्टवेयर पठरविसन उद्योग की मानलक और संचालनकतास केबल-कंपननयां होंगी.
.
व्यापार प्रबंिन के मामले में सॉफ्टवेयर इंडस्री अपने मुख्य ढााँचे में आ जायेंगी नजसमे व्यनक्त तभी प्रोग्रामर बन सकेगा जब वो व्यनक्त 10-15 पहली बड़ी कंपननयों के कमसचारी होंगे या उन कंपननयों के नलए कृनत्रम उपग्रह का कायस करेंगे.
अतः स्वतंत्र इन्टरनेट और स्वतंत्र प्रोग्रामसस के कदन नगने हए हैं.
.
===
.
9.2 सवसर प्रबंिक और वेबसाइट कण्ट्रोल
.
इस प्रकिया की व्याख्या मैं उदहारण के द्वारा करंगा.
.
====================
.
9. मुफ्त इन्टरनेट और छोटे प्रेस की मृत्यु का मुद्दा:-
.
संवाद के दो मुख्य माध्यम जो बैंकसस के ननयंत्रण में नहीं हैं वे हैं:- इन्टरनेट और छोटे प्रेस/मुद्रण की व्यवस्था.
.
9.1 केबल कंपननयााँ और इन्टरनेट :-
.
a) जल्दी ही केबल कंपननयां इन्टरनेट एक्सेस के नलए केबल की व्यवस्था लाएंगी.
.
b) फ़ोन कंपननयां और केबल कम्पननयां नवलय करेंगी या सी ओ एस एस सी जी (जैसे ए टी टी / टी सी आई) जैसी नवलय करेंगी. नवलय या नबना नवलय के ही पहले से ही अनिकृत कंपननयां टेलीफोन कंपननयों के साथ साथ केबल कंपननयों के भी मानलक होंगे. सारांश में प्रत्येक समूह के पास 2-3 केबल/फ़ोन कंपननयां होंगी लेककन उनके पास नबलकुल अलग अलग लेबल होंगे लेककन सबके मानलक एक ही होंगे.
.
c) केबल कंपननयां वेब सवसर को भी आयोनजत करेंगी. इसी तरह से केबल कंपननयां या उनके उपग्रह नवषय वस्तु (उदहारण के नलए- HBO, ShowTime) को केबल पर उपलब्ि कराएंगी.
.
d) केबल कंपननयों के स्वानमत्व वाले सवससस पर आयोनजत ककये जाने वाले वेब-साइट्स को 1-10 मेगा नबट्स प्रनत सेकंड्स की दर पर उपलब्ि कराया जाएगा एवं जो वेब-साइट्स केबल-कंपननयों के सवसर पर नहीं हैं, वे सारी वेब-साइट्स 128 केबीपीएस से भी कम की रेट पर उपलब्ि होंगी. दूसरे शब्दों में केबल कंपननयों के इमारतो द्वारा आयोनजत की गयीं वेबसाइट या वैसी इमारतें जो केबल-कंपननयों के इमारतों से उच्च बैंडनवड्थ वाली लाइनों के द्वारा जुड़े हों उन इमारतों के द्वारा आयोनजत की जाने वाली वेबसाइट 10-100 गुना अनिक तीव्रतर गनत से अंनतम उपभोक्ता को नमलेंगी. जब तक कक कोई वेबसाइट केबल कंपननयों के सवसर पर नहीं है तब तक उस साईट को िीमी गनत होने के कारण पाठक नहीं प्राप्त होंगे. केबल कंपननयां अपने आयोजक मशीन के साथ अत्यंत उच्च बैंडनवड्थ वाले एक दूसरे आयोजक मशीन के द्वारा संयोनजत होंगी. लेककन वे अपने मशीनों को दुसरे आई एस पी मशीन के साथ संयुक्त होने में सीनमत प्रनतकिया प्रदर्शशत करेंगी.
.
अब मनोरंजक घटना घटेगी. केबल कंपननयां अपनी भूनमकाओं का नवस्तार करने के नलए पहलकदमी करेंगी. आयोजक सवससस के साथ ही ये कंपननयां वेब पेज और अनललकेशंश नवकास की तरफ भी अपने कदम बढ़ाएंगी. ये नबलकुल वैसा ही है जैसे Viacom जैसी केबल कंपननयों ने MTV और VH1 जैसी नवषय वस्तु की रचना करने वाली कंपननयों का ननमासण ककया. इस कायसनवनि को सरल एवं कारगर बनाने के नलए, वेब-अनलललकेसंश कंपननयां और वैसे प्रोग्रामसस जो केबल कंपननयों के नलए लाभदायक नहीं हैं, वे अपने अनलललकेसंश और नवषय-वस्तु को केबल-कंपननयों के सवससस पर रखने से वंनचत कर कदए जायेंगे (जैसे MTV के प्रनतद्वंकदयों को केबल नेटवकस तक पहाँचने के नलए काफी कठठनाइयों का सामना करना पड़ता है). टीवी केबल में गहरे अल्पानिकार से नवषय-वस्तु प्रबंिकों में भी काफी अल्पानिकार स्थानांतठरत हआ नजसका पठरणाम हआ कक समाचारों और चलनचत्रों में भी पूणस अल्पानिकार लागू हो गया.
.
अगर केबल के नवशेषानिकार की गहरी अल्पानिकाठरता जारी रहती है तो, इससे इन्टरनेट प्रबिक और सवसर प्रबंिक के ऊपर भी गहरी अल्पानिकाठरता ही पठरलनित होगी. इसके अगले चरण में सम्पूणस सॉफ्टवेयर पठरविसन उद्योग में अल्पानिकाठरता हो जायेगी. अब से कुछ ही वषों बाद सम्पूणस सॉफ्टवेयर पठरविसन उद्योग की मानलक और संचालनकतास केबल-कंपननयां होंगी.
.
व्यापार प्रबंिन के मामले में सॉफ्टवेयर इंडस्री अपने मुख्य ढााँचे में आ जायेंगी नजसमे व्यनक्त तभी प्रोग्रामर बन सकेगा जब वो व्यनक्त 10-15 पहली बड़ी कंपननयों के कमसचारी होंगे या उन कंपननयों के नलए कृनत्रम उपग्रह का कायस करेंगे.
अतः स्वतंत्र इन्टरनेट और स्वतंत्र प्रोग्रामसस के कदन नगने हए हैं.
.
===
.
9.2 सवसर प्रबंिक और वेबसाइट कण्ट्रोल
.
इस प्रकिया की व्याख्या मैं उदहारण के द्वारा करंगा.
मानते हैं TimeWarner, ATT, MCI और Viacom पांच केबल कोम्पननयाना हैं जो 3MB डाउनललक और 128 kb अपललक की सेवा मेनहट्टन शहर के प्रत्येक घर को प्रदान करती हैं. इसका क्या ये मतलब है कक ग्राहक की प्राथनमकता प्राप्त करने के नलए इन कंपननयों के मध्य प्रनतयोनगता होगी?
.
इनमे से प्रत्येक कंपनी के मानलक वही 25 बैंक होंगे जो सारी कंपननयों को संचानलत करते हैं और प्रत्येक कंपनी अल्पकानलक कजस के गहरे ऋण में डूबे होंगे. अतः अगर कोई मुख्य कायसकारी अनिकारी ऐसी योजना लाता है नजससे बैंकसस के कुल लाभ में कमी आती है तो बैंकसस उसकी कंपनी को अल्पकानलक कजस देने से मना कर देंगे और इसकी कंपनी को दुबसल बना देंगे.
.
अतः सभी मुख्य कायसकारी अनिकारी ननष्ठापूवसक उन 25 बैंकसस का आज्ञापालन करेंगे जो उन कंपननयों के डायरेक्टसस की इच्छाओं को भी अपने अनिकार में रखेंगे.
अतः जहााँ तक उपभोक्ताओं का सवाल है, उनके नलए केवल एक ही केबल कंपनी होगी और वो होगी बैंकसस के द्वारा कण्ट्रोल की जाने वाली केबल कंपनी या बैंकसस-वन-केबल-कंपनी.
.
अमेरकी संनविान भी अगर फ़ेडरल गवनसमेंट को अंतरासज्यीय व्यापार को ननयंत्रण करने से रोकता हो कफर भी, जो भी व्यनक्त मेनहट्टन शहर में ऍफ़ सी सी कक अनुमनत के नबना केबल लगाने का प्रयास करेगा वे सब जेल में डाल कदए जायेंगे. ऍफ़ सी सी उनको लाइसेंस जारी नहीं करेगा क्योंकक मेनहट्टन शहर में पहले से ही पांच केबल कंपननयां हैं.
.
इनमे से प्रत्येक कंपनी के मानलक वही 25 बैंक होंगे जो सारी कंपननयों को संचानलत करते हैं और प्रत्येक कंपनी अल्पकानलक कजस के गहरे ऋण में डूबे होंगे. अतः अगर कोई मुख्य कायसकारी अनिकारी ऐसी योजना लाता है नजससे बैंकसस के कुल लाभ में कमी आती है तो बैंकसस उसकी कंपनी को अल्पकानलक कजस देने से मना कर देंगे और इसकी कंपनी को दुबसल बना देंगे.
.
अतः सभी मुख्य कायसकारी अनिकारी ननष्ठापूवसक उन 25 बैंकसस का आज्ञापालन करेंगे जो उन कंपननयों के डायरेक्टसस की इच्छाओं को भी अपने अनिकार में रखेंगे.
अतः जहााँ तक उपभोक्ताओं का सवाल है, उनके नलए केवल एक ही केबल कंपनी होगी और वो होगी बैंकसस के द्वारा कण्ट्रोल की जाने वाली केबल कंपनी या बैंकसस-वन-केबल-कंपनी.
.
अमेरकी संनविान भी अगर फ़ेडरल गवनसमेंट को अंतरासज्यीय व्यापार को ननयंत्रण करने से रोकता हो कफर भी, जो भी व्यनक्त मेनहट्टन शहर में ऍफ़ सी सी कक अनुमनत के नबना केबल लगाने का प्रयास करेगा वे सब जेल में डाल कदए जायेंगे. ऍफ़ सी सी उनको लाइसेंस जारी नहीं करेगा क्योंकक मेनहट्टन शहर में पहले से ही पांच केबल कंपननयां हैं.
बैंकसस-वन-केबल के पास 3Mbs की लाइने इसकी इमारत से मेनहट्टन के प्रत्येक घरों तक होंगी. ऐसे ही 3Mbs लाइन नप्रन्सटन में इस कंपनी के इमारत से वहां के हर घर में होंगी. लेककन प्रत्येक मामले में अपललक (घरों से केबल कंपनी के इमारत तक की लाइन) और नप्रन्सटन तथा न्यू-यॉकस में इसके आस-पास के िेत्र 10,000 Mbs लाइन्स जुडी हई होंगी.
.
अतः मेनहट्टन और नप्रन्सटन में बैंकसस-वन-केबल-कंपनी की इमारत में पठरचानलत होने वाली कोई भी वेबसाइट वहां के उपभोक्ताओं तक अत्यनिक गनत से पहंचेगा. वैसी वेबसाइट जो कक बैंकसस-वन-केबल-कंपनी के पास नहीं हैं वे अत्यनिक कम गनत से उपलब्ि हो पाएंगी. प्रत्येक केबल केवल कायसस्थलों तक वेबसाइट की संयोजकता को सुिारने के नलए प्रयास करेगा, इसके आस-पास के िेत्रों में नहीं, लेककन उसमे भी समय लगेगा. इसमें एक या दो साल या 5 या दस साल तक का भी समय लग सकता है.
अब मान लेते हैं AmazonCom नाम एक कंपनी है. ये कंपनी इन्टरनेट पर ककताबे बेचने का काम करती है. इस कंपनी का प्रनतद्वंदी नजसका नाम Nobels है ये भी इन्टरनेट पर ककताबें बेचने की कायस करती है. ये दोनों कंपनी अपने अपने वेबसाइट पर नयी नयी नवशेषता डालना चाहती हैं उदाहरण के नलए पुस्तक के पहले बीस पन्ने को अपने वेबसाइट पर डालना चाहती हैं नजसे पाठक आडसर देने से पहले ही पढ़ कर देख सकें. इसमें एक ही समस्या है कक इस नवशेषता के नलए 56 kbps बैंडनवड्थ थोडा िीमा रहेगा.
.
लेककन बैंकसस-वन-केबल-कंपनी ने इस नवशेषता को भी कायासनन्वत करना संभव कर कदया. (इस कदशा में बैंकसस के द्वारा दशकों तक ककये गए शोि के नलए िन्यवाद). अतः AmazonCom बैंकसस-वन-केबल-कंपनी को अपने वेबसाइट को बैंकसस की केबल के आस-पास रखने का अनुरोि करेगा. इसमें केवल एक ही समस्या है कक बैंकसस-वन-केबल-कंपनी एक शतस रखेगी कक पूरे अनललकेशन्स को बैंकसस-वन-केबल-कंपनी ही नवकनसत करेगी. ये ऐसा ही है जैसे कक आज केबल-कंपननयां केवल अपने ही स्वानमत्व वाली नवषय-वस्तु के चैनल्स को अनुमनत देती हैं. AmazonCom मदद को स्वीकार करने से मना भी कर सकता है लेककन ये मनाही बैंकसस-वन-केबल-कंपनी के मानलकों को परेशान कर देंगी.
.
क्या AmazonCom के मानलक बैंकसस-वन-केबल-कंपनी के मानलकों को परेशान करने का खतरा उठा सकेंगी? लेककन उस वक्त नहीं जब उसे ये पता चलेगा कक Nobels कंपनी के मानलक ने बैंकसस-वन-केबल-कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकार कर नलया हो.
.
दूसरे शब्दों में अनिकतर प्रोग्रामसस जैसे कक आज के युग में ऑटोमोबाइल engineers या नसनवल engineers के पास मात्र 3-4 ही नवकल्प मौजूद होंगे औरए नवकल्प हू ब हू 25 बैंक-स्वानमत्व वाली कंपननयां होंगी. ये सभी प्रोग्रामसस और engineers केवल भोजन और वस्त्र के नलए कायस करेंगे.
.
=====
.
9.3 समािान :-
.
अतः मेनहट्टन और नप्रन्सटन में बैंकसस-वन-केबल-कंपनी की इमारत में पठरचानलत होने वाली कोई भी वेबसाइट वहां के उपभोक्ताओं तक अत्यनिक गनत से पहंचेगा. वैसी वेबसाइट जो कक बैंकसस-वन-केबल-कंपनी के पास नहीं हैं वे अत्यनिक कम गनत से उपलब्ि हो पाएंगी. प्रत्येक केबल केवल कायसस्थलों तक वेबसाइट की संयोजकता को सुिारने के नलए प्रयास करेगा, इसके आस-पास के िेत्रों में नहीं, लेककन उसमे भी समय लगेगा. इसमें एक या दो साल या 5 या दस साल तक का भी समय लग सकता है.
अब मान लेते हैं AmazonCom नाम एक कंपनी है. ये कंपनी इन्टरनेट पर ककताबे बेचने का काम करती है. इस कंपनी का प्रनतद्वंदी नजसका नाम Nobels है ये भी इन्टरनेट पर ककताबें बेचने की कायस करती है. ये दोनों कंपनी अपने अपने वेबसाइट पर नयी नयी नवशेषता डालना चाहती हैं उदाहरण के नलए पुस्तक के पहले बीस पन्ने को अपने वेबसाइट पर डालना चाहती हैं नजसे पाठक आडसर देने से पहले ही पढ़ कर देख सकें. इसमें एक ही समस्या है कक इस नवशेषता के नलए 56 kbps बैंडनवड्थ थोडा िीमा रहेगा.
.
लेककन बैंकसस-वन-केबल-कंपनी ने इस नवशेषता को भी कायासनन्वत करना संभव कर कदया. (इस कदशा में बैंकसस के द्वारा दशकों तक ककये गए शोि के नलए िन्यवाद). अतः AmazonCom बैंकसस-वन-केबल-कंपनी को अपने वेबसाइट को बैंकसस की केबल के आस-पास रखने का अनुरोि करेगा. इसमें केवल एक ही समस्या है कक बैंकसस-वन-केबल-कंपनी एक शतस रखेगी कक पूरे अनललकेशन्स को बैंकसस-वन-केबल-कंपनी ही नवकनसत करेगी. ये ऐसा ही है जैसे कक आज केबल-कंपननयां केवल अपने ही स्वानमत्व वाली नवषय-वस्तु के चैनल्स को अनुमनत देती हैं. AmazonCom मदद को स्वीकार करने से मना भी कर सकता है लेककन ये मनाही बैंकसस-वन-केबल-कंपनी के मानलकों को परेशान कर देंगी.
.
क्या AmazonCom के मानलक बैंकसस-वन-केबल-कंपनी के मानलकों को परेशान करने का खतरा उठा सकेंगी? लेककन उस वक्त नहीं जब उसे ये पता चलेगा कक Nobels कंपनी के मानलक ने बैंकसस-वन-केबल-कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकार कर नलया हो.
.
दूसरे शब्दों में अनिकतर प्रोग्रामसस जैसे कक आज के युग में ऑटोमोबाइल engineers या नसनवल engineers के पास मात्र 3-4 ही नवकल्प मौजूद होंगे औरए नवकल्प हू ब हू 25 बैंक-स्वानमत्व वाली कंपननयां होंगी. ये सभी प्रोग्रामसस और engineers केवल भोजन और वस्त्र के नलए कायस करेंगे.
.
=====
.
9.3 समािान :-
क्या कोई तरीका है नजससे कक प्रोग्रामसस अपनी स्वतन्त्रता और आय को बनाए रख सकें?
.
हााँ.
.
ये तभी संभव है जब प्रोग्रामसस भौनतक केबल नबछाने वाले उद्योग स्थानपत करेंगे. एक उपनगर में नजतने चानहए उतने केबल कंपननयां स्थानपत करने की अनुमनत होनी चानहए और कोई दूसरी सरकार, राज्य या फ़ेडरल को इस मामले में हस्तिेप का अनिकार नहीं होना चानहए. अगर कोई अनिकारी या जज इसमें हस्तिेप करता नही है तो उसे नौकरी से बाहर कर देना चानहए.
.
केवल यही एक तरीका है नजससे कक केबल कंपननयों की गहरी अल्पानिकाठरता को समाप्त ककया जा सकता है. अगर इस अल्पानिकाठरता को न रोका गया तो पूरा इन्टरनेट व्यवस्था को वैसे ही ननगल नलया जाएगा जैसे कक इस अल्पानिकाठरता ने संगीत और मनोरंजन उद्योग के काफी बड़े नहस्से को कब्जे में ले नलया है.
.
9.4 छोटे प्रेस(मुद्रणालय) की मृत्यु :-
.
क्या नवनशष्ट वगस छोटे मुद्रणालय को ख़त्म कर देंगे?
नहीं. नवनशष्ट वगस केवल सामनग्रयों के नवतरण को डाक व्यवस्था का ननजीकरण करके रोक लगा सकते हैं. डाक सेवा लगभग 2010 तक जल्द ही व्यनक्तगत अल्पानिकार के िेत्र में होगी. नयी व्यनक्तगत अल्पानिकार व्यवस्था एक मूल्य-संरचना का ननमासण करेगी जो प्रनतकदन कम मात्रा में सामनग्रयों का नवतरण करने वालों के प्रनतकूल होंगी.
.
9.5 ननष्कषस :-
.
बैंकसस के द्वारा वेब या अंतरजाल व्यवस्था को अपने अनिकार में लेने का मुख्य कारण है कक वे नहीं चाहते है कक गुणदोष नववेचक ज्ञान को जनता प्राप्त कर सके (जैसे कक अलान-ग्रीनस्पान केवल एक स्पोक्स-पससन है और वास्तनवक शनक्त फ़ेडरल ठरज़वस के मानलकों के हाथ में है इत्याकद, इसके नलए यूनाइटेड स्टेट्स कोड टाइटल-12 के अध्याय-3 को देखें). ये नवनशष्ट वगस जनता को इस बात का भी पता नहीं चलने देना चाहते हैं कक बैंकसस हवा के पतले निल्ली और उससे भी अनिक कहीं ककसी भी चीज़ से िन बना सकते हैं. पठरणामतः सूचना और प्रसारण के ऊपर नशकंजा जड़ कदया जाएगा.
प्रभुत्व और स्वतंत्र सूचना और प्रसारण साथ साथ नहीं चल सकते. इनमे से एक दूसरे की हत्या कर देगा या कम से कम एक दुसरे को प्रभावहीन तो कर ही देगा.
.
.
हााँ.
.
ये तभी संभव है जब प्रोग्रामसस भौनतक केबल नबछाने वाले उद्योग स्थानपत करेंगे. एक उपनगर में नजतने चानहए उतने केबल कंपननयां स्थानपत करने की अनुमनत होनी चानहए और कोई दूसरी सरकार, राज्य या फ़ेडरल को इस मामले में हस्तिेप का अनिकार नहीं होना चानहए. अगर कोई अनिकारी या जज इसमें हस्तिेप करता नही है तो उसे नौकरी से बाहर कर देना चानहए.
.
केवल यही एक तरीका है नजससे कक केबल कंपननयों की गहरी अल्पानिकाठरता को समाप्त ककया जा सकता है. अगर इस अल्पानिकाठरता को न रोका गया तो पूरा इन्टरनेट व्यवस्था को वैसे ही ननगल नलया जाएगा जैसे कक इस अल्पानिकाठरता ने संगीत और मनोरंजन उद्योग के काफी बड़े नहस्से को कब्जे में ले नलया है.
.
9.4 छोटे प्रेस(मुद्रणालय) की मृत्यु :-
.
क्या नवनशष्ट वगस छोटे मुद्रणालय को ख़त्म कर देंगे?
नहीं. नवनशष्ट वगस केवल सामनग्रयों के नवतरण को डाक व्यवस्था का ननजीकरण करके रोक लगा सकते हैं. डाक सेवा लगभग 2010 तक जल्द ही व्यनक्तगत अल्पानिकार के िेत्र में होगी. नयी व्यनक्तगत अल्पानिकार व्यवस्था एक मूल्य-संरचना का ननमासण करेगी जो प्रनतकदन कम मात्रा में सामनग्रयों का नवतरण करने वालों के प्रनतकूल होंगी.
.
9.5 ननष्कषस :-
.
बैंकसस के द्वारा वेब या अंतरजाल व्यवस्था को अपने अनिकार में लेने का मुख्य कारण है कक वे नहीं चाहते है कक गुणदोष नववेचक ज्ञान को जनता प्राप्त कर सके (जैसे कक अलान-ग्रीनस्पान केवल एक स्पोक्स-पससन है और वास्तनवक शनक्त फ़ेडरल ठरज़वस के मानलकों के हाथ में है इत्याकद, इसके नलए यूनाइटेड स्टेट्स कोड टाइटल-12 के अध्याय-3 को देखें). ये नवनशष्ट वगस जनता को इस बात का भी पता नहीं चलने देना चाहते हैं कक बैंकसस हवा के पतले निल्ली और उससे भी अनिक कहीं ककसी भी चीज़ से िन बना सकते हैं. पठरणामतः सूचना और प्रसारण के ऊपर नशकंजा जड़ कदया जाएगा.
प्रभुत्व और स्वतंत्र सूचना और प्रसारण साथ साथ नहीं चल सकते. इनमे से एक दूसरे की हत्या कर देगा या कम से कम एक दुसरे को प्रभावहीन तो कर ही देगा.
.
No comments:
Post a Comment