October 5, 2015 No.1
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153069662286922
कूर्ग जिले के मूल निवासियों को बिना लाइसेंस बन्दुक रखने की छूट है। 1859 के आर्म्स एक्ट में से ब्रिटिश ने उन्हें ये छूट प्रदान की थी। ( आबादी २ लाख, राज्य कर्नाटक )
.
आजादी के बाद भी सिर्फ कूर्ग के निवासियों को और राजाओ को बंदूके रखने की छूट थी। जब देवी इंदिरा गांधी ने राजाओ के प्रिवीपर्स रद्द किये तो उनके बन्दुक रखने के अधिकार को भी केंसल कर दिया। लेकिन कूर्ग के निवासियों का विशेषाधिकार जारी रहा।
.
2008 में चुनाव आयुक्त ने चुनावो के दौरान बन्दुके जमा कराने का आदेश जारी किया, लेकिन इसका भारी विरोध हुआ और ऑर्डर केंसिल करना पड़ा। कूर्ग के निवासी हवाई फायर और शिकार में बन्दूको का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते है, लेकिन वहाँ बन्दुक आधारित अपराध सबसे कम है।
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153069662286922
कूर्ग जिले के मूल निवासियों को बिना लाइसेंस बन्दुक रखने की छूट है। 1859 के आर्म्स एक्ट में से ब्रिटिश ने उन्हें ये छूट प्रदान की थी। ( आबादी २ लाख, राज्य कर्नाटक )
.
आजादी के बाद भी सिर्फ कूर्ग के निवासियों को और राजाओ को बंदूके रखने की छूट थी। जब देवी इंदिरा गांधी ने राजाओ के प्रिवीपर्स रद्द किये तो उनके बन्दुक रखने के अधिकार को भी केंसल कर दिया। लेकिन कूर्ग के निवासियों का विशेषाधिकार जारी रहा।
.
2008 में चुनाव आयुक्त ने चुनावो के दौरान बन्दुके जमा कराने का आदेश जारी किया, लेकिन इसका भारी विरोध हुआ और ऑर्डर केंसिल करना पड़ा। कूर्ग के निवासी हवाई फायर और शिकार में बन्दूको का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते है, लेकिन वहाँ बन्दुक आधारित अपराध सबसे कम है।
No comments:
Post a Comment