Sunday, October 25, 2015

Amar Ujala newspaper says " दाल ज्यादा न खाएं, इससे जोड़ों का दर्द होता है --- योग गुरु रामदेव" (25-Oct-2015) No.1

October 25, 2015 No.1

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153100216431922

Amar Ujala newspaper says " दाल ज्यादा न खाएं, इससे जोड़ों का दर्द होता है --- योग गुरु रामदेव"
.
http://www.amarujala.com/…/baba-ramdev-in-hisar-hindi-news…/
.
दाल ज्यादा न खाएं, इससे जोड़ों का दर्द होता है
.
ब्यूरो शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015
अमर उजाला हिसार
.
योग गुरु रामदेव शिविर के तीसरे दिन वीरवार को योग की बजाए राजयोग अधिक करते नजर आये। राजनीतिक रंग में सराबोर बाबा रामदेव ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए सरकार से आचार्यकुलम के लिए जमीन की मांग रखी। 
.
हालांकि मंच पर मौजूद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। दाल की बढ़ती कीमतों पर आलोचना झेल रही सरकार का बचाव करते हुए रामदेव ने लोगों को दाल का कम उपयोग करने की सलाह दी। बाबा बोले दाल ज्यादा नहीं खानी चाहिए। 
.
ज्यादा प्रोटीन खाने से जोड़ों का दर्द हो जाता है। बाबा खुद ही अपनी बात पर बोले कि आप कहोगे बाबा हर बार सरकार का बचाव करते हैं। पर मैं सच्ची बात कह रहा हूं। थोड़े दिन दाल कम खाओगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
.
===================
.
Pls see link for full news .

No comments:

Post a Comment