Tuesday, February 23, 2016

बैंको ने 114,000 करोड़ रूपये डूब खाते में डाल दिए और एक भी डिफाल्टर को जेल नहीं जाना पड़ा !! (13-Feb-2016) No.3

February 13, 2016 No.3

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153285411566922

बैंको ने 114,000 करोड़ रूपये डूब खाते में डाल दिए और एक भी डिफाल्टर को जेल नहीं जाना पड़ा !!

3G डेटा की कीमते 2 से 4 गुना तक बढ़ चुकी है। यदि टेलीकॉम क्षेत्र में भ्रष्टाचार और घोटालो पर रोक लगाई जाती तो कीमते भी कम हो जाती। 

दाले 200 रूपये प्रति किलो से ज्यादा के भाव बिक रही है। 

जिन क्षेत्रो में विदेशी निवेश की आवश्यकता नहीं है , उन क्षेत्रो में भी एफडीआई बढ़ता जा रहा है। उदाहरण के लिए -- सिर्फ 5000 करोड़ का का खर्चा करने से अतिरिक्त ट्रेक जोड़ कर शताब्दी के यात्रा अवधि सुधारकर को 4 घंटे 30 मिनिट किया जा सकता है। तब हमें बुलेट ट्रेन की जरुरत नहीं रह जायेगी। 

सूची बेहद लम्बी है। 

'भ्रष्टाचार रहित' मोदी सरकार पहले से ही 'भ्रष्टाचारी यूपीए' सरकार से ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंचा चुकी है। 

कैसे मोदी साहेब टेलीकॉम क्षेत्र की कम्पनियो को कीमते बढ़ाने का अवसर दे रहे है ?

इंटरनेट और मोबाइल फोन की कीमते बढ़ती जा रही है। 

इसमें कोई रहस्य नहीं है। मामला बिलकुल सीधा है --- मोदी साहेब ने बीएसएनएल को कार्यकुशल बनाने से इंकार कर दिया है। ताकि निजी कम्पनियो के मुनाफ़ा कमाने के अवसर बने रहे। 

समाधान ?

समाधान के लिए मेरा प्रस्ताव है कि , बीएसएनएल चैयरमेन तथा दूरसंचार मंत्री पर राइट टू रिकॉल प्रक्रियाएं लागू की जाए तथा उसके स्टाफ की अनियमितताओं के मामलो की सुनवाई नागरिको की ज्यूरी करे। 

इससे बीएसएनएल के प्रशासन और कुशलता में सुधार आएगा और निजी कम्पनिया कीमते घटाने पर मजबूर होगी। 

No comments:

Post a Comment