February 13, 2016 No.3
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153285411566922
बैंको ने 114,000 करोड़ रूपये डूब खाते में डाल दिए और एक भी डिफाल्टर को जेल नहीं जाना पड़ा !!
.
3G डेटा की कीमते 2 से 4 गुना तक बढ़ चुकी है। यदि टेलीकॉम क्षेत्र में भ्रष्टाचार और घोटालो पर रोक लगाई जाती तो कीमते भी कम हो जाती।
.
दाले 200 रूपये प्रति किलो से ज्यादा के भाव बिक रही है।
.
जिन क्षेत्रो में विदेशी निवेश की आवश्यकता नहीं है , उन क्षेत्रो में भी एफडीआई बढ़ता जा रहा है। उदाहरण के लिए -- सिर्फ 5000 करोड़ का का खर्चा करने से अतिरिक्त ट्रेक जोड़ कर शताब्दी के यात्रा अवधि सुधारकर को 4 घंटे 30 मिनिट किया जा सकता है। तब हमें बुलेट ट्रेन की जरुरत नहीं रह जायेगी।
.
सूची बेहद लम्बी है।
.
'भ्रष्टाचार रहित' मोदी सरकार पहले से ही 'भ्रष्टाचारी यूपीए' सरकार से ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंचा चुकी है।
.
कैसे मोदी साहेब टेलीकॉम क्षेत्र की कम्पनियो को कीमते बढ़ाने का अवसर दे रहे है ?
.
इंटरनेट और मोबाइल फोन की कीमते बढ़ती जा रही है।
.
इसमें कोई रहस्य नहीं है। मामला बिलकुल सीधा है --- मोदी साहेब ने बीएसएनएल को कार्यकुशल बनाने से इंकार कर दिया है। ताकि निजी कम्पनियो के मुनाफ़ा कमाने के अवसर बने रहे।
.
समाधान ?
.
समाधान के लिए मेरा प्रस्ताव है कि , बीएसएनएल चैयरमेन तथा दूरसंचार मंत्री पर राइट टू रिकॉल प्रक्रियाएं लागू की जाए तथा उसके स्टाफ की अनियमितताओं के मामलो की सुनवाई नागरिको की ज्यूरी करे।
.
इससे बीएसएनएल के प्रशासन और कुशलता में सुधार आएगा और निजी कम्पनिया कीमते घटाने पर मजबूर होगी।
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153285411566922
बैंको ने 114,000 करोड़ रूपये डूब खाते में डाल दिए और एक भी डिफाल्टर को जेल नहीं जाना पड़ा !!
.
3G डेटा की कीमते 2 से 4 गुना तक बढ़ चुकी है। यदि टेलीकॉम क्षेत्र में भ्रष्टाचार और घोटालो पर रोक लगाई जाती तो कीमते भी कम हो जाती।
.
दाले 200 रूपये प्रति किलो से ज्यादा के भाव बिक रही है।
.
जिन क्षेत्रो में विदेशी निवेश की आवश्यकता नहीं है , उन क्षेत्रो में भी एफडीआई बढ़ता जा रहा है। उदाहरण के लिए -- सिर्फ 5000 करोड़ का का खर्चा करने से अतिरिक्त ट्रेक जोड़ कर शताब्दी के यात्रा अवधि सुधारकर को 4 घंटे 30 मिनिट किया जा सकता है। तब हमें बुलेट ट्रेन की जरुरत नहीं रह जायेगी।
.
सूची बेहद लम्बी है।
.
'भ्रष्टाचार रहित' मोदी सरकार पहले से ही 'भ्रष्टाचारी यूपीए' सरकार से ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंचा चुकी है।
.
कैसे मोदी साहेब टेलीकॉम क्षेत्र की कम्पनियो को कीमते बढ़ाने का अवसर दे रहे है ?
.
इंटरनेट और मोबाइल फोन की कीमते बढ़ती जा रही है।
.
इसमें कोई रहस्य नहीं है। मामला बिलकुल सीधा है --- मोदी साहेब ने बीएसएनएल को कार्यकुशल बनाने से इंकार कर दिया है। ताकि निजी कम्पनियो के मुनाफ़ा कमाने के अवसर बने रहे।
.
समाधान ?
.
समाधान के लिए मेरा प्रस्ताव है कि , बीएसएनएल चैयरमेन तथा दूरसंचार मंत्री पर राइट टू रिकॉल प्रक्रियाएं लागू की जाए तथा उसके स्टाफ की अनियमितताओं के मामलो की सुनवाई नागरिको की ज्यूरी करे।
.
इससे बीएसएनएल के प्रशासन और कुशलता में सुधार आएगा और निजी कम्पनिया कीमते घटाने पर मजबूर होगी।
No comments:
Post a Comment