Tuesday, February 23, 2016

भारत का निर्यात लगातार गिर रहा है , लेकिन हमे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है (13-Feb-2016) No.2

February 13, 2016 No.2

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153285411941922

भारत का निर्यात लगातार गिर रहा है , लेकिन हमे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ---- राइट टू रिकॉल, ज्यूरी सिस्टम, वेल्थ टैक्स, एमआरसीएम जैसे कानूनो को लागू करके और वैट/जीएसटी जैसे कानूनो को हटाने से हम निर्माण की लागत घटाकर उत्पादन बढ़ा सकते है। और हमारे पास खपत के लिए विशाल स्थानीय बाजार है, जिससे हमें ऊँची विकास दर हासिल कर सकते है। 

इसलिए , मेरे विचार में निर्यात गिरने से हमें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।

मैं कोई मजाक नहीं कर रहा, न ही यह कोई व्यंग्य है।

लेकिन यदि स्थानीय उत्पादन को बढ़ाने के लिए हम इन कानूनो को लागू नहीं करते तो चिंता जायज है। 

No comments:

Post a Comment