Tuesday, February 23, 2016

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारे बाजी (13-Feb-2016) No.6

February 13, 2016 No.6

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153285299056922

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारे बाजी 

1. दिल्ली की मतदाता सूची में से 25 से 55 आयुवर्ग के 100 नागरिको की ज्यूरी बुलायी जाए, तथा यह ज्यूरी मामले की सुनवाई करके फैसला दे। मुकदमा किसी भी सूरत में जजो के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाना चाहिए। जजो पर मुझे 2 पैसे का भी विश्वास नहीं है। पूरे से भी ज्यादा संभावना है वे घूस खाकर तारीख पर तारीख देंगे और आरोपियों को रिहा कर देंगे। 

2. विज्ञान-गणित-तकनीक आदि विषयो के अलावा अन्य सभी विश्वविद्यालयों को सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदानों पर रोक लगाई जानी चाहिए। 

No comments:

Post a Comment