Sunday, September 20, 2015

न तो मुझे मोदी साहेब से ज्यादा उम्मीद थी न ही है। लेकिन मुझे इतनी तो आशा थी ही कि, मोदी साहेब 'राष्ट्रपिता अहिंसामूर्ती महात्मा सुभाष चन्द्र बोस' की दशको से गुप्त रखी गयी फाइलों को सार्वजनिक कर देंगे। (21-Sep-2015) No.1

September 21, 2015 No.1

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153048937556922

न तो मुझे मोदी साहेब से ज्यादा उम्मीद थी न ही है। लेकिन मुझे इतनी तो आशा थी ही कि, मोदी साहेब 'राष्ट्रपिता अहिंसामूर्ती महात्मा सुभाष चन्द्र बोस' की दशको से गुप्त रखी गयी फाइलों को सार्वजनिक कर देंगे। हालांकि मुझे बंगाल की मुख्यमंत्री मुमताज बेगम उर्फ़ ममता बनर्जी से शून्य बल्कि नकारात्मक उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने 'राष्ट्रपिता सुभाष चन्द्र बोस' से सम्बन्धी उन सभी फाइलों को सार्वजनिक कर दिया जो उनके अधिकार में थी। 

खैर, मैं दस्तावेजो को जारी करने के लिए ममता बनर्जी का हार्दिक अाभार व्यक्त करता हूँ।

साथ ही बोस परिवार तथा विशेष रूप से 'चन्द्र कुमार बोस' का आभार व्यक्त करता हूँ कि वे दशको तक इस दिशा में प्रयासरत बने रहे। 

मैं उन सभी कार्यकर्ताओ का भी आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इन फाइलों को सार्वजनिक करवाने के लिए प्रयास किये और अपने सांसदों को एसएमएस द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश भेजे। 
.
=====

अब यह बात खुल चुकी है कि न तो 'राष्ट्रपिता बोस' का अवसान विमान दुर्घटना में हुआ था, न ही ऐसी कोई दुर्घटना कभी घटी थी। यह अब सार्वजनिक तथ्य है कि जवाहर लाल गाज़ी, वल्लभ भाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्री समेत कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओ ने भारत के करोड़ो नागरिको से इस तथ्य को छुपा लिया था। यह बात भी सिद्ध हो चुकी है कि संघ के राजनैतिक चेहरे 'जनसंघ' के शीर्ष नेता भी इस तथ्य से परिचित थे, और उन्होंने भी निहित स्वार्थो के लिए इस सूचना को छुपाया। पूरी संभावना है कि शेष फाइलों के सार्वजनिक होने से कई अन्य 'सच्चाई के पैरोकार' आसमान से जमीन पर गिरते नज़र आएंगे, मेरे अनुमान में यही कारण है कि मोदी साहेब अब भी शेष फाइलों को अपने पास दबाकर बैठे है। 

जो भी हो, हमें ज्यादा से ज्यादा मतदाताओ से यह आग्रह करना चाहिए कि वे अपने सांसद को एसएमएस द्वारा आदेश भेजे कि 'राष्ट्रपिता बोस' से सम्बंधित शेष फाइलों को सार्वजनिक किया जाए। कृपया अपने सांसद को यह एसएमएस भेजे : ‪#‎DiscloseNetajiFiles‬ 

No comments:

Post a Comment