September 9, 2015 No.7
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153023077341922
जैन उत्सव के चलते मुंबई सरकार द्वारा मछली के मांस पर प्रतिबन्ध लगाना एक गलत फैसला है। गौ-मांस पर प्रतिबन्ध जारी रहना चाहिए, तथा इसे मजबूत बनाया जाना चाहिए, लेकिन अन्य प्रकार के मांस पर प्रतिबंध लगाना अनुचित है।
.
इस विषय पर ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।
.
किन्तु जो देखने में आएगा वह यह कि :
.
1. कसाई चार दिनों का स्टॉक पहले से ही इकठ्ठा कर लेंगे।
.
2. इन चार दिनों के दौरान पुलिस और स्थानीय अधिकारी घूस लेकर बेन के दौरान भी मांस की खरीद फरोख्त होने देंगे।
.
मेरे विचार में ऐसे फैसलों को टीसीपी और ज्यूरी पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
.
पशुओ की कटवाई और मांस के व्यापार में कमी लाने के लिए प्रस्तावित कानूनो के लिए कॉमेंट बॉक्स में देखे
.
https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153023077341922
जैन उत्सव के चलते मुंबई सरकार द्वारा मछली के मांस पर प्रतिबन्ध लगाना एक गलत फैसला है। गौ-मांस पर प्रतिबन्ध जारी रहना चाहिए, तथा इसे मजबूत बनाया जाना चाहिए, लेकिन अन्य प्रकार के मांस पर प्रतिबंध लगाना अनुचित है।
.
इस विषय पर ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।
.
किन्तु जो देखने में आएगा वह यह कि :
.
1. कसाई चार दिनों का स्टॉक पहले से ही इकठ्ठा कर लेंगे।
.
2. इन चार दिनों के दौरान पुलिस और स्थानीय अधिकारी घूस लेकर बेन के दौरान भी मांस की खरीद फरोख्त होने देंगे।
.
मेरे विचार में ऐसे फैसलों को टीसीपी और ज्यूरी पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
.
पशुओ की कटवाई और मांस के व्यापार में कमी लाने के लिए प्रस्तावित कानूनो के लिए कॉमेंट बॉक्स में देखे
.
No comments:
Post a Comment