Thursday, May 21, 2015

क्या फोटो में दिख रहा व्यक्ति महाराष्ट्र के नए हिंदूवादी मुख्यमंत्री फडनाविस हैं (13-Jan-2015) No.1

January 13, 2015

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152541921841922

क्या फोटो में दिख रहा व्यक्ति महाराष्ट्र के नए हिंदूवादी मुख्यमंत्री फडनाविस हैं? या मुझे उनका नाम हाजी फड़नवीस बोलना चाहिए? यदि ऐसा है तो आरएसएस के कार्यकर्ता उनकी “घरवापसी” क्यों नही कराते? 
.
दरअसल सऊदी अरबिया ने अपना काफी पैसा मीडिया में निवेश किया है, और इस तरह मीडिया उनके हाथों बिकी हुई है. और यह सऊदी अरबिया के पैसों का ही जोरदार असर है कि हिंदूवादी भी मुख्यमंत्री बनने के बाद सिकुलर (sickular) बन जाते हैं. इसका समाधान मैं प्रस्तावित करता हूँ- राइट टू रिकॉल दूरदर्शन चेयरमैन. ताकि हमारे पास कम से कम एक मीडिया तो ऐसी रहे जो सऊदी पैसों से संचालित न होकर पूरी तरह हम नागरिकों के नियंत्रण में रहे. और हाँ, इसके साथ ही निः संदेह हमें राइट टू रिकॉल मुख्यमंत्री के कानून की भी आवश्यकता है

No comments:

Post a Comment