Thursday, August 20, 2015

चुनाव से पहले संघ इस बात को फैलाकर वोट मांग रहा था की सऊदी अरब के पैसे से बंग्लादेशी घुसपैठ हो रही है और लव जिहाद फ़ैल रहा है (19-Aug-2015) No.4

August 19, 2015

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152982934606922

चुनाव से पहले संघ इस बात को फैलाकर वोट मांग रहा था की सऊदी अरब के पैसे से बंग्लादेशी घुसपैठ हो रही है और लव जिहाद फ़ैल रहा है ,
.
और अब मोदीजी सऊदी अरब को अपने पैसे सीधे निवेश के लिए कह रहे हैं। मतलब पहले छुप के खाने में जहर मिला रहे थे अब सामने से जहर मिलाएंगे। 

अंधभक्तों ने इस महापाप को भी अपने कपोल कल्पनाओं से कवर-अप कर दिया है की देखो , मोदीजी ने वह के शेख को आरती करने पर मजबूर कर दिया !! 

हद्द हो गयी अंध-भक्ति की।

No comments:

Post a Comment