Thursday, August 27, 2015

क्या मोदी साहेब ने जनसांख्यिकी विभाग को जनगणना के धर्म आधारित आंकड़े वार्ड, गांव और तहसील स्तर पर जारी करने का आदेश दिया है ? (26-Aug-2015) No.7

August 26, 2015

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152997149116922

क्या मोदी साहेब ने जनसांख्यिकी विभाग को जनगणना के धर्म आधारित आंकड़े वार्ड, गांव और तहसील स्तर पर जारी करने का आदेश दिया है ?

यदि हाँ, तो मोदी साहेब के अंध भगतो से आग्रह है कि वे कोई ऐसा लिंक रखे जिससे यह जानकारी मिल सके कि 2011 की जनगणना के अनुसार किस तहसील, गांव एवं वार्ड में हिन्दू, मुस्लिम और ईसाइयो की आबादी कितनी है ?

अगर भगतो के पास ऐसी कोई सूची नहीं है तो यह साफ़ दिख रहा है कि मोदी साहेब ने विभाग को यह सूचना दबाने के आदेश दिए है। 

जय हहमो-घघमो 

(सभी भगतो से अपेक्षा है कि उन्हें हहमो-घघमो का मतलब अच्छी तरह से याद होगा। यदि आप भूल गए है, तो लानत है ऐसी भक्ति पर )

No comments:

Post a Comment