Sunday, August 30, 2015

सभी कार्यकर्ताओ से आग्रह है कि वे आरक्षण पर अपना रूख स्पष्ट करे। अपना स्टेण्ड आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर रखिये ताकि फिजूल का असमंजस नहीं रहे। (30-Aug-2015) No.4

August 30, 2015

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10153003964941922

सभी कार्यकर्ताओ से आग्रह है कि वे आरक्षण पर अपना रूख स्पष्ट करे। अपना स्टेण्ड आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर रखिये ताकि फिजूल का असमंजस नहीं रहे। 

तात्कालीन पटेल प्रकरण में तीन तरह की आवाजे आ रही है :

१. आरक्षण रद्द करो। 

२. पटेलों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करो। 

३. पटेलों को अलग से ११% आरक्षण दो। 

अन्य पिछड़ा वर्ग को बिंदु ३ से कोई एतराज नहीं है। 

लेकिन बिंदु १ और २ से उन्हें भय है । 

तो यदि आप बिंदु १ और २ का विरोध और बिंदु ३ का समर्थन करते है तो अपनी फेसबुक प्रोफाइल या ट्विटर पर अपना स्टेण्ड स्पष्ट रूप से रखे। 

और यदि आप बिंदु ३ का समर्थन करते है तो उन सभी नेताओ और कार्यकर्ताओ का विरोध करे जो कि बिंदु १ तथा २ का खुले तौर पर या खामोश रह कर समर्थन कर रहे है। 

क्योंकि यदि आप ऐसे नेता का खामोश समर्थन कर रहे है जो कि बिंदु १ तथा २ का समर्थन कर रहा है तो अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिक यह आशय ग्रहण करेंगे कि आप भी बिंदु १ तथा २ के समर्थक है। 

इसलिए यदि आप बिंदु ३ का समर्थन करते है तो अपना रूख स्पष्ट तौर पर अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर रखे। 

यदि आप बिंदु १ तथा २ का समर्थन करते है तो इस स्तम्भ की उपेक्षा कर सकते है। मैं बिंदु १ तथा २ का विरोध तथा बिंदु ३ का समर्थन करता हूँ। आप अपना फैसला अपने विवेक से लेने के लिए स्वतंत्र है। 

जहां तक मैं देखता हूँ बिंदु १ तथा बिंदु पूरे अहमदाबाद, पूरे गुजरात और यहां तक कि पूरे भारत को आग के हवाले करने के लिए काफी है। इसलिए इस सम्बन्ध में आप अपना फैसला स्वयं करे। 

पवन कुमार जूरी 

No comments:

Post a Comment