Monday, August 24, 2015

दशरथ मांझी पहाड़ में से रास्ता निकाल पाया क्योंकि किसी भी भ्रष्ट हाई कोर्ट/सुप्रीम कोर्ट जज ने उसके काम को रोकने के लिए स्टे ऑर्डर नहीं दिया। (23-Aug-2015) No.10

August 23, 2015

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152990910696922

दशरथ मांझी पहाड़ में से रास्ता निकाल पाया क्योंकि किसी भी भ्रष्ट हाई कोर्ट/सुप्रीम कोर्ट जज ने उसके काम को रोकने के लिए स्टे ऑर्डर नहीं दिया। 

न ही ग्रीनपीस और उसके जैसे किसी स्वयंभू पर्यावरणीय संघठन ने जजो को घूस देकर उसके काम में अड़ंगा लगाने को कहा। 

वरना पहाड़ काट कर सड़क निकालने की जगह मांझी को अपने 45 वर्ष अदालत के चक्कर काटने में बिताने पड़ते। 

=======

दरअसल सरकारे मांझी के माध्यम से नागरिको को यह सन्देश दे रही है कि हमारे भरोसे हाथ पर हाथ धर कर न बैठे रहो। जो कुछ करना है खुद करो। खुद के करने से ही होगा, हमें कहने से कुछ भी होने वाला नहीं है। 

No comments:

Post a Comment