Thursday, August 27, 2015

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के ऐसे दंपत्ति जिनकी संयुक्त आय 6 लाख रू सालाना से अधिक है, की संतानो को नौकरियों और शिक्षा के लिए आरक्षण के लाभ नहीं दिए जाते। (26-Aug-2015) No.6

August 26, 2015

https://www.facebook.com/mehtarahulc/posts/10152997150696922

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के ऐसे दंपत्ति जिनकी संयुक्त आय 6 लाख रू सालाना से अधिक है, की संतानो को नौकरियों और शिक्षा के लिए आरक्षण के लाभ नहीं दिए जाते। 

कृपया "creamy layer OBC" पर गूगल करे। 

अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC, ST) को दिए जा रहे आरक्षण में संपन्न तबके (क्रीमी लेयर) को आरक्षण से वंचित किये जाने का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। 

इस व्यवस्था के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग के कई अवैतनिक दंपत्ति असम्पन्न वर्ग (non-creamy layer) का होने का सर्टिफिकेट बनवा सकते है। 

असम्पन्न वर्ग का दिखने के लिए वे अपनी आय (1) नकद में कम करके दिखा सकते है (2) ट्रस्ट वगेरह बनाकर चेक से प्राप्त आय को ट्रस्ट के खाते में दिखा सकते है। 

आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के उलटे पुल्टे बयान (सिर्फ बयान) चलाने वालो को समझना चाहिए आर्थिक आधार पर आरक्षण देने से उपरोक्त वर्णित समस्या कई गुना बढ़ जाएगी और सभी समृद्ध व्यक्ति कागजो में खुद को असमृद्ध दिखाने लगेंगे। 

No comments:

Post a Comment